Politics has also started after PM Modi's Ram temple for Bhumi Pujan. AIMIM Chief Asaduddin Owaisi has described PM's visit to the foundation stone of the temple as a violation of the oath of the Constitution. And constantly targeting PM Modi. But on Wednesday, he targeted the Congress. He said that in the Ramjanmabhoomi movement, the Congress party secretly stayed with the RSS. He accused the role of two former Congress prime ministers, Rajiv Gandhi and PV Narasimha Rao, in the Babri Masjid demolition.
पीएम मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जाने पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन औवैसी ने पीएम के मंदिर के शिलान्यास में जाने को संविधान के शपथ का उल्लंघन बताया है. और लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे है. लेकिन बुधवार को उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन में कांग्रेस पार्टी गुपचुप तरीके से RSS के साथ रही। उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस में कांग्रेस के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की भूमिका होने का आरोप लगाया.
#AsaduddinOwaisi #RamMandirBhoomipujan #oneindiahindi